Home देश Brics summit: भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा,...

Brics summit: भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा, BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी

92
0
narendramodi

Brics summit: ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत जल्द ही पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया के लिए विकास का इंजन बनेगा. उनके नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मिशन-मोड किए जा रहे सुधारों से भारत में कारोबारी सुगमता में सुधार हुआ है. मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और देश में 100 से अधिक यूनिकार्न हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि, वर्तमान समय में भी कोविड महामारी, तनावों और विवादों के बीच विश्व आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे समय में ब्रिक्स देशों के एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका है. वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल के बावजूद भारत आज विश्व की fastest growing major economy है. जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन जाएगा.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आने वाले दिनों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा. ये इसलिए है, क्योंकि भारत ने आपदा और मुश्किलों के समय को आर्थिक सुधार के अवसर में परिवर्तित किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, टेक्नोलॉजी की मदद से भारत ने वित्तीय समावेशन में लंबी छलांग लगाई है. इसका सबसे ज्यादा फायदा गांव की महिलाओं को हुआ है. आज भारत में एक क्लिक के जरिए करोड़ों लोगों तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है. अब तक 360 अरब डॉलर का ट्रांसफर किया जा चुका है. इससे सेवा वितरण में पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार तथा बिचौलियों में कमी आई है.

Previous articleRaju Punjabi Death: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 वर्ष में ली अतिंम सास, जानिए कितने संपत्ति के मालिक हैं?
Next articleG20 Summit: 7 से 10 सितंबर तक भारत दौरे पर आएंगे बाइडेन, G20 समिट में लेंगे हिस्सा