Home मनोरंजन Raju Punjabi Death: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 वर्ष में ली...

Raju Punjabi Death: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 वर्ष में ली अतिंम सास, जानिए कितने संपत्ति के मालिक हैं?

79
0
Raju Punjabi

Raju Punjabi Death: देसी – देसी ना बोल्या कर छोरी रे… के हिट गाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की आज रात मंगलवार यानी 22 अगस्त को उनका निधन हो गया. वे करीब 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हे काला पीलिया था. जिस कारण लीवर और फेफड़ो में संक्रमण हो गया था. तबीयत खराब के कारण वे वैंटिलेटर पर थे.

राजू पंजाबी के नाम से जाने- जाने वाले सिंगर, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अपना गानों से भौकान जमाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का आज निधन हो गया, उन्होंने 40 वर्ष की आय़ू में उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा. वहा मौजूदा समय के हिसार के आजादनगर में रहते थे, उनकी मौत की जानकारी मिलते ही उनके रिश्तेदार और चाहने वाले पहुंचना शुरू हो गए हैं.

Previous articleMadhya Pradesh Assembly Election 2023: मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश में भरी हुंकार, किए ये वादे
Next articleBrics summit: भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा, BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी