Home खेल Asia Cup 2023: BCCI ने की एशिया कप के लिए भारतीय टीम...

Asia Cup 2023: BCCI ने की एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, तिलक वर्मा को मिली जगह, राहुल-अय्यर की हुई वापसी

71
0
BCCI, एशिया कप और भारतीय टीम

Asia Cup 2023 Team India Squad: एशिया कप की शुरुआत बुधवार 30 अगस्त से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली तवज्जो –

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह बनाने में नाकाम रहे है. हालांकि संजू सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा.

मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूत –

वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद वापसी हुई है. दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान आखिरी बार केएल राहुल मैदान पर नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान वे चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बहरहाल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से भारतीय टीम का मध्य क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है.

भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी पहला मुकाबला –

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Previous articleVideo Viral- अब स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, समर्थको ने हमलावर को लात- घूसों से जमकर पीटा
Next articleDelhi News: दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डिप्टी डायरेक्टर और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार