Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मणिपुर जैसा एक मामला सामने आया है. यह मामला मेरठ के किठौऱ थाना क्षेत्र का है, जिसमें नाबालिग लड़की के साथ रेप कि घटना सामने आई है. बता दें कि. 4 युवकों ने एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसे जगंल ले गए. वहां से उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दिया उस कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया हुआ था. जिससे वह लड़की बेहोश हो गई.
इसके बाद उसके साथ 4 युवकों ने दरिंदगी की. यहां ही नहीं रुके उन्होंने फिर न्यूड वीडियो बनाया. कपड़े के लिए लड़की भीख मांगती रही, गिड़गिड़ाती रही, इसके बाद आरोपियों ने उसे ब्लैकमैल करने लगे और फिर तीन महीने बाद लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना को अजांम दिया. अब यह वीडियो परिवार वालों तक पहुंच गया.
पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के मां ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया शाकिर, आलम और पप्पू के अलावा 3 से 4 अन्य लोग भी पहुंच गए. इन सभी ने जबरदस्ती कर मेरी बेटी के साथ दरिंदगी की उसका वीडियो बनाया और उसके साथ मारपीट की इसके बाद शाकिर वहां से भाग गया.
घटना के 3 महीने बाद शाकिर ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. यह वीडियो पीड़िता के भाई तक पहुंच गया. भाई ने जब बहन से इस बारे में जानकारी ली तो पीड़िता ने इस घटना में हुई वारदात की सारी सच्चाई बताई और आरोपियों के नाम बताए. परिजनों ने आगे कहा कि जब हम लोगों ने शाकिर से इस बारें में बात की तो उसने मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.