रिपोर्ट- विशाल राणा
AFG vs PAK: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मैच शुक्रवार को खेला गया। इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भले ही एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली हो लेकिन अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी शानदार पारी से न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि उन्होंने तीन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। जिसमें 18 साल पुराना महेंद्र सिंह धोनी का भी रिकॉर्ड है।
गुरबाज ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
दूसरे वनडे मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने 151 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए। साल 2005 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली। जो किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी थी। अब 151 रनों की पारी खेलकर गुरबाज ने धोनी के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
21 साल की उम्र में लगा चुके है 5 शतक
गुरबाज अभी 21 साल के है और 21 साल की उम्र में वो अभी तक 5 शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर भी 21 साल की उम्र तक 5 शतक नहीं लगा पाए थे जिसके बाद अब गुरबाज ने सचिन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका क्विंटन डी कॉक और श्रीलंका के उपुल थरंगा 6-6 शतकों के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 21 साल की उम्र में ये कारनामा किया है। बता दें, गुरबाज को 5 शतक लगाने में 23 वनडे पारियां लगी है इस मामले में उन्होंने पाक कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है बाबर को 5 वनडे शतक लगाने में 25 पारियां लगी थी।