Home राज्य Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश में भरी...

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश में भरी हुंकार, किए ये वादे

56
0
Madhya Pradesh Assembly Election 2023

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोर दे रही है. सत्ताधारी भाजपा के अलावा कांग्रेस भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर रही है, इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश सागर पहुंचे है, सागर में वो एक रैली को संबोधित करते समय कई ऐलान किए है.

मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा. हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे. अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, “यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है। उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया. दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है…वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है. हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने…लोगों को ED का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई. ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ. जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे (भाजपा) ऐसा करते हैं. कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं.

Previous articleSmartphone Alert: फोन कवर के पीछे नोट रखने वाले हो जाएं सावधान! हो सकता है ये हादसा
Next articleRaju Punjabi Death: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 वर्ष में ली अतिंम सास, जानिए कितने संपत्ति के मालिक हैं?