Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव को होने इसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां की तैयारियां तेजी से चल रही है. एक तरफ कांग्रेस तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तैयारियां दोनों पार्टीयां जोर दे रही है. आज 14 सिंतबर गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश को दौरे पर पहुंचे. जहां वे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे. PM मोदी बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ सहीत 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं.
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone of Petrochemical Complex & other developmental works at Bina, Madhya Pradesh.#BulandBundelkhandhttps://t.co/FN1VQ1SL1A
— BJP LIVE (@BJPLive) September 14, 2023
PM मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी. इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है… आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है.
मध्य प्रेदश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया. लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रहा था. आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है… आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है.”